राम मंदिर निर्माण को लेकर अचानक शुरु हुए आंदोलन को लेकर हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने RSS पर निशाना साधा है।
प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को कहा कि संघ राम मंदिर पर स्पष्ठ रुप से अपना रुख साफ करे। साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए को वो अभी तक राम मंदिर बनाने में क्यों असफल रही है। क्या राम मंदिर का मुद्दा उसके लिए सत्ता पर काबिज होने का एक जरिया था।
अयोध्या में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्मसभा का हवाला देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह आयोजन मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लाभ पहुंचाने का संघ और वीएचपी का प्रयास हो सकता है। तोगड़िया ने हाल ही में विश्व हिंदू परिषद का दामन छोड़कर खुद के संगठन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया है।

तोगड़िुया ने संघ की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार पिछले साढ़े चार सालों से सत्ता में है तब वीएचपी और RSS के लोग कहां था। क्या वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए राम मंदिर पर शोर कर रहे हैं। बीजेपी, संघ और वीएचपी के लिए राम मंदिर का मुद्दा आस्था का नहीं चुनाव का है। इनको चुनाव से पहले ही राम की याद आती है।
तोगड़िया ने सवाल करते हुए कहा कि एक महीने पहले जब संघ के नेताओं ने लखनऊ में बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक की। उस वक्त संघ ने बीजेपी से राम मंदिर बनाने के लिए क्यों नही कहा। अब आप मंदिर के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसके खिलाफ। अगर आप केंद्र की सरकार के खिलाफ हैं तो उनके साथ खड़े क्यों दिखाई देता है। ये आपका दोहरा चरित्र है जिसे हिंदू समाज अब पहचान गया है।

