चीन की नीति में भारत को लेकर एक बड़े बदलाव का संकेत मिला है। चीन के चैनल सीजीटीएन के कार्यक्रम में गुलाम कश्मीर को पाक के नक्शे से बाहर दिखाया गया है। चीन ने पहली बार pok को भारत का हिस्सा बताया है। जी हां- सरकारी चैनल सीजीटीएन ने Pok को भारत के नक्शे में दिखाया है। यह भारत के लिए अच्छी खबर बताई जा रही है।
बता दें कि चीन ने पीओके को उस वक्त भारतीय नक्शे में दिखा जब पाकिस्तान के कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमले की खबर दिखाई जा रही थी। नक्शे में पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाया गया। हालांकि, इस बात की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि चैनल ने किसी खास वजह से पीओके को भारत का हिस्सा बताया या फिर यह गलती से हुआ।
हालांकि, वहीं लोगों का कहना है कि चैनल पर सरकार के निर्देश के बिना इस तरह से कुछ दिखाया जाना संभव नहीं है, इसलिए चीन का ये सरकारी चैनल ऐसी गलती नहीं कर सकता है। पीओके को भारत का हिस्सा मानने की नीति से चीन-पाकिस्तान सीपीईसी परियोजना पर भी असर पड़ सकता है। इसका बड़ा हिस्सा पीओके से होकर गुजर रहा है। भारत ने इस परियोजना पर चीन और पाकिस्तान के समक्ष कई बार अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। इस परियोजना से पहले भी चीन ने पीओके में व्यापक निवेश किया है, जिस पर भारत सख्त आपत्ति जता चुका है।


