पीथमपुरा: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन अपराध की घटनाए बढ़ रही है। दिन दहाड़े बेटियों से छेड़ छाड़ और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही मामला औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के माता टेकरी का सामने आया है।
दरअसल, बकरी चराने गई एक नाबालिक लड़की के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने अश्लील हरकत करते हुए मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। वहीँ नाबालिक ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से गुजर रहे एक राहगीर को आवाज लगाई। जिसे देख दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी जिसके आधार पर परिजनों ने पीतमपुर थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ यह बात भी सामने आई है कि गांव के कुछ दबंगो ने तकरीबन 4 बजे पीड़िता के घर जाकर परिजनों को डराया धमकाया और पुलिस में रिपोर्ट न करने का भी दबाव बनाया।


