बहराइचः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी को लेकर बहराइच की महिला कलेक्टर माला श्रीवास्तव एथलीट की तरह दौड़ती हुई नजर आईं। वहीं उनकी यह नायाब तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को यहां कानून-व्यवस्था व विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए इसके लिए महिला कलेक्टर दौड़ते हुए तैयारियों का जायजा लेने पहुंची।


