goverment Ad
Goverment ad2

संसद जा रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने रोककर कहा-वापस लौट जाओ,3500 पुलिसकर्मी किए तैनात

Header Top

एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी Delhi में हजारों की तदाद में किसान आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहा है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों और विभिन्न राज्यों से करीब 208 किसान और सामाजिक संगठन जुड़े हैं बता दें, किसानों का कारवां बीते दिन दिल्ली हरियाणा के बॅार्डर पर बिजवासन के इलाके से चलकर 26 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद शाम पांच बजे रामलीला मैदान पहुंचा और अब यहां से हजारों की संख्या में किसान आज संसद मार्ग पर पहुंच चुके हैं, जहां से आगे जाने के लिए अनुमति नहीं दी गई है।वहीं दिल्ली पुलिस  किसानों को वापस लौटने की अपील कर रही है।

गौरतबल है कि किसानों की सरकार से मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह से मुक्त कर दिया जाए और फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा दिया जाए। साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इक्ट्ठा हुए किसान चाहते हैं कि एमएस स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किया जाए।  फिलहाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है और किसान आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए है। हालांकि आज रामलीला मैदान से ससंद की तरफ की तरफ जाने वाले ट्रैफिक पर असर पड़ने की उम्मीद है।

ANI

@ANI

Delhi: Farmers from all across the nation hold protest for the second day over their demands of debt relief, better MSP for crops, among others; latest from near Barakhamba Road.

76 people are talking about this

Shreegrah

जानकारी के लिए आपको बता दें, इसके पहले 23 सिंतबर को हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान Delhi-यूपी के बॅार्डर पर किसान और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई थी। वहीं पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौझारों का भी प्रयोग किया था, लेकिन बाद में किसानों को दिल्ली में घुसने की इजाजत दिल्ली पुलिस ने दे दी।

इसके बाद हजारों की तदाद में किसान Delhi के किसान घाट पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की समाधी पर फूल चढ़ाकर किसान क्रांति यात्रा को समाप्त कर दिया था।हालांकि पिछले आंदोलन की तुलना में इस बार दिल्ली पहुंचे किसानों का आंदोलन काफी हद तक अलग नजर आ रहा है। एक तरफ जहां किसानों की तदाद कम है तो वहीं इस बार किसान पिछली बार की तरफ सड़क पर ठहरने की बजाए सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
विधानसभा चुनाव की दावेदार कांग्रेसनेत्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी किया शोकाज नोटिस ! अभद्रता क... हरदा :प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसानों को प्रशिक्षण दें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों... हरदा ; अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर श्री गर्... हरदा ; कृषि मंत्री श्री पटेल ने डीआरएम भोपाल के साथ मीटिंग की हरदा : 2 आरोपियों को जिला बदर किया हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की हरदा ; मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हरदा ; प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने वितरण केन्द्र टिमरनी का निरीक्षण किया विद्युत आपूर्ति के संबंध म... हरदा ; ग्राम डोलरिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 8 जून को लगेगा हरदा ; समरसता शिविरों में आपसी सहमति से हुआ भूमि विवादों का निराकरण