चीन की स्मार्टफोन Gionee कंपनी दिवालियेपन की कगार पर खड़ी है। दरअसल चीन की बेवसाइट Jiemian के मुताबिक
Gionee के चेयरमैन लिऊ लिरॅान्ग एक कसीनो में जुआ खेलते वक्त करीब 10 अरब युआन हार गए। यह रकम अगर भारतीय रूपए में आंकी जाए तो करीब 1 खरब रूपए बैठती है। ऐसे में लिऊ लिरॅान्ग के जुए की लत gionee कंपनी पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
वहीं एंड्रॅायड अथॅारिटी के रिपोर्ट के मुताबिक Gionee के चेयरमैन लिऊ लिरॅान्ग ने जुए में हारने की बात को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्होंने 10 अरब युआन हारने की बात नहीं मानी है। उनके मुताबिक वे 1 अरब युआन यानि 10 अरब रुपए ही हारे हैं।
माना जा रहा है कि लिऊ लिरॅान्ग के जुए में मोटी रकम हारने के बाद अब Gionee अपने सप्लायर्स को पेमेंट नहीं कर पा रही है। वहीं कंपनी के 20 सप्लायरों ने 20 नवंबर को Gionee के दिवालियेपन का आवेदन शेनजेन इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट में कर दिया है। इसको लेकर वेबसाइट Jiemian ने पुष्टि की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, Gionee इस साल भारत में करीब 6.5 अरब रूपए का निवेश करने वाली है। साथ ही इस स्मार्टफोन की कंपनी का टारगेट है कि वह भारत के बाजार में टॅाप 5 स्मार्टफोन ब्रैड्स में जगह बना ले। वहीं जियोनी ने इस साल अप्रैल माह में भारतीय बाजार में जियोनी के दो स्मार्टफोन उतारे थे, जिनकी बिक्री भारतीय बाजार में अच्छी रही। ये दोनों फोन G ionee F205 और Gionee S11 Lite थे, हालांकि भारतीय बाजार में जगह बनाने की कोशिश में लगी जियोनी फोन के चैयरमैन लिऊ लिरॅान्ग द्वारा जुए में मोटी रकम हारना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

