
आचार्य संदीपन
नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में यूं तो बहुत से रंगबाज समय समय पर खबरों मे सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार जज बनकर पुलिस को धमकाने वाले एक शख्स की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है।
दिल्ली पुलिस ने एक नकली जज को गिरफ्तार किया है जो खुद को चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट बताता था। पुलिस ने उसकी गाडी से CBI प्रॉसिक्यूटर विजिटिंग कार्ड , जज के फर्जी ICARD, स्टाम्प और एक पिस्टल जब्त की है।
खुद को गुरुग्राम में तैनात जज बता रहा था गिरफ्तार शख्स
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुद को गुरुग्राम का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बताने वाले इस आरोपी को सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल, कारतूस, फर्जी आईकार्ड और कुछ अन्य दस्तावेजों क अलावा कार के आगे लगाया जाना वाला अवैध रूप से बनाया गया ‘रेड बेकन’ भी बरामद हुआ है। यह व्यक्ति तब पकड़ में आया जब वह 25 दिसंबर को पहाड़गंज इलाके में रेड बेकन लगी कार में गलत दिशा से आ रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने ने जब उस गाड़ी को रोका तो गाड़ी के मालिक लोविश शर्मा ने खुद को जज बताकर पुलिस कर्मियों को धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और उस गाड़ी की तलाशी ली गई।
तलाशी में मिले सामान के बारे में संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण आरोपी लोविश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वालों के बारे में पूछताछ की गई है। पता चला है कि इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। लोविश द्वारा पुलिस पूछताछ में जो नाम बताए गए हैं उनके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं
