
2 मोटरसाइकिल वाहन आमने सामने भिड़त, 1 गम्भीर 2 घायल
मदन गौर बालागॉव/ शुक्रवार शाम 7 बजे के लगभग गुरुकुल स्कूल के सामने दो मोटरसाइकिल वाहनो की आमने सामने जोरदार भिड़त होने से ग्राम बाला गॉव के संतोष गौर ओर 2 युवक मगरधा निवासी घायल हो गए। जिसमे 1 गम्भीर घायल हो गया। जिन्हें हरदा रेफर कर दिया गया।


