नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार (1 दिसंबर) को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी साथ रहेंगे। राहुल गांधी शनिवार को सुबह 9 बजे उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद 11 बजे भीलवाड़ा में, दोपहर 12.30 बजे चित्तौडगढ़़ में तथा शाम 4 बजे हनुमानगढ़ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने का अनुमान है। यहां विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होंगे और 5 राज्यों के साथ 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।


