
मकड़ाई समाचार हंडिया। तहसील मुख्यालय के शासकीय माध्यमिक शाला हंडिया तथा नजदीकी ग्राम मांगरुल के शासकीय विद्यालय में शुक्रवार को आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षक श्री शिवप्रसाद माल्या,अनूप शर्मा सहित प्रभारी नेमीचंद बिश्नोई,पंचायत सचिव कैलाश योगी और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मागांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। माल्या ने बताया कि आनंद उत्सव में ग्रामीणों सहित बच्चों ने भाग लेकर जमकर आनंद उठाया।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें १०० मीटर, कुर्सी दौड़ सहित गीत संगीत में बच्चों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
