
मकड़ाई समाचर हरदा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर कांग्रेसजनों ने झंडावंदन कर 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा शहर में घंटाघर चौक पर प्रातः 7:30 बजे बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडावंदन किया एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान. कमलनाथ जी के सन्देश का वाचन किया। प्रातः 8:00 बजे संजय गाँधी चौक पर कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वजारोहण किया प्रातः 8:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व विधयक डॉ आर के दोगने, श्री मति उषा गोयल, मोहन विश्नोई, उत्तम तेनगुरिया, कुं. मंजीत सिंह, मुन्ना पटेल, संजय अग्रवाल, आमीन खान, अशोक राठौर, मोहन सिंह ठाकुर, शाहरुख़ बाबा, संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
