बहराइच: बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली बीजेपी सांसद ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मेरा बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है। पार्टी में दलित होने कारण मुझे और मेरी बातों के अनसुना किया गया। यहां संविधान को समाप्त करने की साजिश की जा रही, इसलिए मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रही हूं।
