भोपाल: बीजेपी के मंत्री सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने पटवा के खिलाफ 30 मामलों में वारंट जारी करने का आदेश दिया है। राजनीतिक मामलों के लिए गठित विशेष अदालत ने यह आदेश दिया है।
सुरेन्द्र पटवा शिवराज सरकार में पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री हैं । इन पर मौजूदा समय में करीब 34 करोड़ रुपये का कर्ज है। इन पर चेक बाउंस का मामला भी दर्ज है। सुरेन्द्र पटवा ने एक फर्म से ब्याज पर रुपए उधार पर लिए थे। इसके भुगतान के लिए इन्होंने जो चेक दिया वह बैंक से वापस आ गया। इसके बाद रुपए उधार देने वाली फर्म ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पटवा के खिलाफ परिवाद दायर किया था। जिसके बाद यह मामला और बढ़ गया। अब इस मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है। सुरेन्द्र पटवा भोजपुर से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ रहे है, ऐसे में मतगणना से पहले इनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
