जम्मू: रामबन में सडक़ हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। हादसा केली मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मैटाडोर बनिहाल से रामबन की तरफ आ रही थी कि अनियंत्रित होकर चखाई में जा गिरी। हादसे में फिलहाल बीस की मौत बताई जा रही है।स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं और घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुचाया जा रहा है। मैटाडोर की पहचान जेके19-1593 नंबर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मैटाडोर में हद से ज्यादा सवारियां बैठाई गईं थी।
गौरतलब है कि अगस्त महीने में किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसे में बीस लोग मारे गये थे जबकि सितंबर में सडक़ हादसे में 17 लोग मारे गये थे। चिनाब घाटी पहाड़ी क्षेत्र है और ओवरलोडिंग व रैश ड्राइविंग सडक़ हादसों को न्यौता देती है जिससे मासूम जाने चली जाती हैं। फिलहाल इस संदर्भ में ट्रेफिक विभाग की तरफ से कोई बयान या स्पष्टीकरण नहीं आया है। यहां तक कि डीजीपी बसंत रथ का भी इस तरफ लिया गया कोई एक्शन सामने नहीं आया है।


