ब्रेकिंग
हरदा के नेहरू स्टेडियम में नानी बाई का मायरा, उधर युवाओं का भविष्य दांव पर, खिलाड़ियों ने लगाई गुहार ... मुंबई के बॉलीवुड कलाकार खंडवा पहुंचे किशोर दा की नगरी में हुआ जोरदार स्वागत मनावर: अज्ञात व्यक्ति की लाश मान नदी में मिली, कांग्रेस नेता ने साथियों के साथ शव को बाहर निकाला, पु... निमाड़ी बोली को भाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए ---- विश्वदीप मिश्रा Crime News : पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग ने युवक पर चाकु से किया हमला हालत गंभीर MP न्यूज: संतान प्राप्ति के चक्कर में तांत्रिक बाबा के जाल में फंसी महिला, 10 दिन तक दुष्कर्म के बाद... Sirali News : 26 सितंबर को तहसील कार्यालय का क्षेत्र के किसान करेगे घेराव, बर्बाद हो चुकी फसलों का स... Bhopal News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में कार्यकर्ताओ को करेंगें संबोधित Big news harda:  गांजे के साथ दो युवक एक युवती पकड़ाई, करताना क्षेत्र में लाखो रुपए की चोरी की वारदा... आज दिनांक 25 सितंबर 2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

बीजेपी के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता की कार में भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे …

टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई है। हालाकि दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है। घटना शाम की बताई जा रही है।

दरअसल कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री विजय वर्मा अपने साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। उनकी कार केंदा स्थित बंजारी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि सामने से पूर्व विधायक रामदयाल उइके की कार बिलासपुर की ओर आ रही थी। घाटी की ढलान पर पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। उसने सड़क की दूसरी ओर जाते हुए कांग्रेस नेता की कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों कार में सवार लोगों को चोटें आई हैं।

दूसरी कार से गए उइके

घटना की सूचना पर केंदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी कार की व्यवस्था कर पूर्व विधायक बिलासपुर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस नेता भी देर रात तक अपना कार्यक्रम निरस्त कर चकरभाठा लौट आए। दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है।

 

उपनयन संस्कार में जा रहे थे रीवा

विजय वर्मा ने बताया कि रीवा में उनके परिचित के घर उपनयन संस्कार था। इसमें शामिल होने के लिए वे साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। दुर्घटना से पहले उनकी कार सड़क से उतरकर किनारे लगभग खड़ी स्थिति में थी। पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। इसके कारण हादसा हो गया। दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से घटना की शिकायत नहीं की है। उन्हें मामूली चोटे आई है। इसके अलावा पूर्व विधायक और उनके साथियों को भी मामूली चोटे आई है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!