टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई है। हालाकि दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है। घटना शाम की बताई जा रही है।
दरअसल कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री विजय वर्मा अपने साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। उनकी कार केंदा स्थित बंजारी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि सामने से पूर्व विधायक रामदयाल उइके की कार बिलासपुर की ओर आ रही थी। घाटी की ढलान पर पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। उसने सड़क की दूसरी ओर जाते हुए कांग्रेस नेता की कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों कार में सवार लोगों को चोटें आई हैं।
दूसरी कार से गए उइके
उपनयन संस्कार में जा रहे थे रीवा
विजय वर्मा ने बताया कि रीवा में उनके परिचित के घर उपनयन संस्कार था। इसमें शामिल होने के लिए वे साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। दुर्घटना से पहले उनकी कार सड़क से उतरकर किनारे लगभग खड़ी स्थिति में थी। पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। इसके कारण हादसा हो गया। दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से घटना की शिकायत नहीं की है। उन्हें मामूली चोटे आई है। इसके अलावा पूर्व विधायक और उनके साथियों को भी मामूली चोटे आई है।
