मकड़ाई समाचार हरदा। एसडीएम टिमरनी महेश बडोले ने बताया कि ग्राम छिदगांव तमोली के पटवारी हल्का नं 16 की चरनोई भूमि में से लगभग 0.809 हैक्टेयर भूमि पर भगवान हरिराम जाति राजपूत ने मूंग बोकर कब्जा किया था। अतिक्रमित भूमि पर राजस्व विभाग के दल ने आज ट्रैक्टर कल्टीवेटर से बखर कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवम पंचायत विभाग को सुपुर्द किया गया।
