मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम डोलरिया का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव के बाहर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तालाब निर्माण कराया गया है, जिस की गुणवत्ता बहुत खराब है तथा तालाब का निर्माण भी अधूरा है। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तालाब निर्माण कार्य की विस्तृत जांच करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम डोलरिया व झिरीखेड़ा में हैंडपंप खराब होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को हैंडपंप सुधरवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा एसडीएम महेश बड़ोले भी मौजूद थे।
डोलरिया निवासी भागीरथी भाई ने कलेक्टर श्री गर्ग से विकलांग प्रमाण पत्र और वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चौरे को महिला की विकलांगता का परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने डोलरिया में उचित मूल्य की दुकान से सभी पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरित ना होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को जांच कर सभी पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए।