नांदवा में गांव की साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था करें, कलेक्टर गर्ग ने भ्रमण के दौरान पंचायत सचिव को दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम नांदवा का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की कि गांव के हैंडपंप खराब हैं तथा एक हैंडपंप चालू है जिसमें लाल पानी आता है। कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि हैंडपंप के पानी का परीक्षण करें तथा खराब हैंडपंप को सुधरवाएँ। ग्रामीणों ने गांव साफ सफाई ना होने की शिकायत भी कलेक्टर से की, जिस पर उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी के माध्यम से गांव की सड़कों की साफ सफाई नियमित रूप से की जाए।
ग्राम पड़वा के ग्रामीणों ने नांदवा से पड़वा मार्ग पर पुलिया बनवाने की मांग की, जिस पर उन्होंने सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग को पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए । कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदन एकत्र न किए जाने तथा उन पर कार्यवाही ना किए जाने पर पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकने तथा ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि नादवा ग्राम की 65.14 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई है। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य कराया जाएगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर नहर विभाग के अधिकारियों को नाले की सफाई करने के निर्देश दिए।
