jhankar
ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा न्यूज़ : शीतलहर के दृष्टिगत कलेक्टर ने देर रात्रि में रैन बसेरा, रेल्वे व बस स्टेशन का निरीक्षण ... ब्रेकिंग न्यूज़: ढाबे के बाहर दोस्तों में खूनी संघर्ष: एक युवक गंभीर, भोपाल रेफर ब्रेकिंग न्यूज़: 10 इनामी नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण शाजापुर : सीवरेज लाइन की वजह से घरों में पहुंच रहा नालियों का पानी नाम बदलकर शादी की और जेवर लेकर दुल्हन फरार, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

हरदा : 7 मई को निकलेगी शोभा यात्रा, आयोजन को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, घर-घर जाकर पीले चावल देकर कर रहीं आमंत्रित

मकड़ाई समाचार हरदा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज उन्नति एवं कल्याण समिति पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। आयोजन को सफल बनाने को लेकर ब्राह्मण समाज के युवा घर-घर आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। अब महिलाओं ने भी टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क शुरू कर दिया है। भगवान परशुराम प्रकटोत्सव इस वर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण हैं। जिनमें युवाओं की टीम, वरिष्ठजनों की टीम और महिला टीम अलग-अलग तरह से तैयारी में जुटी हुई है। सर्व ब्राह्मण समाज ने कुछ दिन पूर्व से तैयारियां शुरू कर दी थी।

3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के बड़ा मंदिर में सुबह 8 बजे से भगवान परशुराम का पूजन, अभिषेक और हवन विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। वहीं दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद कन्या भोजन का आयोजन किए जाएगा। 4 मई को युवा संगठन जिला अस्पताल में रक्तदान करेगा। साथ ही 5 मई को परशुराम चौक पर पशुओं के लिए पीने पानी की व्यवस्था के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। 5 मई को महिला संगठन कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज धर्मशाला में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी।

- Install Android App -

महिला संगठन की अध्यक्ष ज्योति तिवारी ने बताया कि 7 मई को परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए महिला संगठन की सदस्य घर-घर जाकर सभी को पीले चावल देकर आमंत्रित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी ब्राह्मण परिवार से 3 मई की शाम को अपने अपने घरों में पांच पांच दीपक लगाने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 7 मई को निकलने वाली शोभायात्रा में महिलाएं पीले और पुरुषों के सफेद वस्त्र धारण किए जाएंगे।

शोभायात्रा का जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

शहर में 7 मई की शाम को निकलने वाली सामाजिक और राजनैतिक संगठन भव्य शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर करेंगे। संगठन के जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के सदस्य स्वच्छता का संदेश देते हुए निकलेंगे।