ब्रेकिंग
नर्मदा नदी छीपानेर: भैरव अष्टमी पर शुक्ला एवं शर्मा परिवार ने कुल देवता का पुजन किया। हरदा: अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर मिला, वाहन दुर्घटना की आशंका! पुलिस जांच में जुटी खेती किसानी: आत्मा योजना के तहत एक दिवसीय महिला किसान संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पटरानी में हुआ।  गनोरा: आरोग्य शिविर में मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ, विभिन्न जांचे कर कर दी दवाइयां खातेगांव मे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशुल्क दिखा... Narmda nadi: मां नर्मदा के दर्शन मात्र से होता है कल्याण- पं. शैलेन्द्र शास्त्री  हरदा: अवैध सट्टे पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही 4 सट्टेबाजो को सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकडा, मचा हड़कंप, प... हरदा: 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा ‘हम होंगे क़ामयाब अभियान’ हरदा: भारत-तिब्बत समन्वय संघ" बाल विभाग के जिलाध्यक्ष बने बालकवि दुहित गौर, महज साढ़े 9 वर्ष की आयु ... हंडिया : पीएम श्री विद्यालय हंडिया में जनप्रतिनिधि अभिभावक,शिक्षाविद् और गणमान्य जनो की बैठक संपन्न!...

छत्‍तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, बीजापुर, नारायणपुर में रेड तो रायपुर समेत छह जिलों में येलो अलर्ट

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने बीजापुर, नारायणपुर में रेड, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, राजनांदगांव व कांकेर के लिए येलो और सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, बस्तर और महासमुंद जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। बीजापुर, नारायणपुर में अति भारी वर्षा की संभावना तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मानसून द्रोणिका के प्रभाव से रविवार रात को हुई वर्षा के बाद सोमवार को सुबह से ही धूप निकली, जिससे उमस में बढ़ोतरी हो गई। हालांकि, मौसम के मिजाज में दोपहर के बाद बदलाव हुआ और बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे उमस से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की उम्मीद जताई है।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

टोकपाल में 11 सेमी, बीजापुर-पखांजुर-भोपालपट्टनम में 8 सेमी, उसूर-भानुप्रतापुर में 7 सेमी, दंतेवाड़ा-बस्तर में 6 सेमी वर्षा हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में भारी वर्षा के आसार जताए हैं।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी ओडिशा तट के ऊपर है। साथ ही मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, निम्न दाब का केंद्र होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक है। इसके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की भी संभावना है।

- Install Android App -

यह रहा तापमान

रायपुर 33.0 24.8

बिलासपुर 31.6 26.0

जगदलपुर 24.6 22.6

अंबिकापुर 31.8 24.2

पेंड्रा रोड 31.9 23.8

(अधिकतम व न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)