ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में छोड़ा रुमाल

पति ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट में कुछ है

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निजी डॉक्टर का कारनामा सामने आया है। डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में ही रुमाल छोड़ दिया। पीड़िता के पेट में जब दर्द हुआ तब पता चला। जिसके बाद प्रयागराज के एक अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन करा कर रुमाल निकाला गया। मामले में पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर देकर रुमाल छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

- Install Android App -

दरअसल, पूरा मामला सुजानगंज के उमरपुर गांव का है। जहां राकेश गौतम की पत्नी कंचन गर्भवती थी। प्रसव के लिए सुजानगंज बेलवार तिराहे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राकेश ने बताया कि 24 सितंबर को डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा। ऑपरेशन करके प्रसव कराया, लेकिन इस दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मरीज के पेट में ही रुमाल छोड़ दिया।

कंचन का पेट करीब एक महीने बाद दर्द होने लगा। जिसके बाद पति ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट में कुछ है। उसी आधार पर प्रयागराज के एक डॉक्टर ने ऑपरेशन करके 7 नवंबर को पेट से रुमाल निकाला। हालांकि अब महिला की तबीयत ठीक है। मामले को लेकर महिला के पति राकेश थाने में शिकायत की। राकेश का कहना है कि प्रसव कराने वाले डॉक्टर ने 68 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन लापरवाही की।