हंडिया : श्री बजरंग चौक पर बजरंग सेना के द्वारा आयोजित विशाल गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ संपन्न! प्रथम पुरस्कार जय मां आशादेवी गरबा मंडल खंडवा ने प्राप्त किया
हंडिया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर धार्मिक नगरी हंडिया में बजरंग सेना के तत्वावधान में बुधवार रात्रि को बजरंग चौक चौराहे पर गरबा प्रतियोगिता आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत भारत माता की आरती के साथ की गई। आरती के बाद गरबा टीम के कलाकारों के द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में कुल छह टीमें शामिल हुई थी।
जिसमें प्रथम पुरस्कार जय मां आशादेवी गरबा मंडल खंडवा,द्वितीय पुरस्कार जय सेवा गरबा मंडल खातेगांव तथा तृतीय पुरस्कार न्यू आदिवासी गरबा मंडल अजनास ने प्राप्त किया।आयोजन समिति की ओर से सभी मंडलों के सदस्यों को फूल माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं बहनें सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।