ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

बाइक सवार पर महिला ने चढ़ाई कार, डर के कारण मौके से हो गई रफूचक्कर

मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में जेके रोड तिराहे पर रॉंग साइड से आ रही एक कार ने बाइक को टक्‍कर मार दी। इस टक्‍कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह लगभग आठ बजे की है। कार एक महिला चला रही थी, जो हादसा होने के बाद वाहन को मौके पर ही छोड़कर वहां से रफूचक्‍कर हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्‍यक्‍ति को एंबुलेस से जयप्रकाश अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में घायल के बयान लेने के बाद कार चालक महिला पर एफआइआर दर्ज कर ली है। कार को जब्त कर थाने में रखवा लिया है।

- Install Android App -

गोविंदपुरा थाने के जांच अधिकारी बाबूलाल के अनुसार ग्राम हथाईखेड़ा आनंद नगर पिपलानी निवासी मोहम्मद शाहिद (30) सब्जी का ठेला लगता है। सुबह वह अपनी बाइक से सब्जी लेने के लिए मंडी जा रहा था। वह इंद्रपुरी कॉलोनी से निकलकर आगे आया ही था कि अचानक रॉन्‍ग साइट से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि शाहिद को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कार बाइक के ऊपर चढ़कर रुक गई। हादसे को देखकर आसपास लोग जमा हो गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर हादसे की सूचना दी। इसी दौरान महिला चुपचाप कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गई। घायल को जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोविंदपुरा पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश शुरू कर दी है। कार का नंबर मिल गया है। जल्द ही उसकी पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइक सवार की हालत नाजुक है।