हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, दोनो पति पत्नी की मौत
हरदा। बुधवार को सड़क हादसे में एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। बुधवार शाम करीब 5 बजे टेमागांव के पास यह हादसा हुआ। हरदा के छीपानेर रोड के अर्जुन नगर निवासी हेमंत दमाडे (50), उनकी पत्नी राजकुमारी (45) और बेटा आशुतोष (18) बाइक से मन्नत कार्यक्रम से लौट रहे थे।
परिवार बैतूल जिले की चिचोली तहसील से वापस लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हेमंत दमाडे की मौके पर ही मौत हो गई।
राजकुमारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वही बड़ा बेटा आशुतोष गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। इधर घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
।