हरदा: सड़क पर खड़े ट्रक में बाइक सवार टकराया 35 वर्षीय युवक ने मौके पर तोड़ा दम! बाइक के हो गए दो टुकड़े, इधर परिवार में छाया मातम!
हरदा। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास स्टेट हाईवे पर ग्राम चारखेड़ा के पास एक बाइक सवार युवक सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गया। जिसके चलते सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। टिमरनी थाने से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 1119 खराब होने के चलते सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। इस दौरान अंधेरे में तेज गति से आ रहा बाइक चालक पीछे से टकरा गया।
हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए। वहीं बाइक चालक के सिर से ज्यादा खून बहने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को टिमरनी अस्पताल भिजवाया है। मृतक की पहचान सोनू पिता संतोष विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी उन्द्रकच्छ है। युवक बेल्डिंग का काम करता था विगत 15 दिनों से बीड़ मूंदी में ट्रैक्टर ट्राली वेल्डिंग कार्य से गया था ।वहां से लौटने के दौरान वापस अपने घर जा रहा था।