टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए रवाना हुआ
टिमरनी– नगर के धर्मप्रेमी वरिष्ठ समाजसेवी अरूण कुमार जायसवाल के सुपुत्र पुनित जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मावलंबियों का जत्था बुधवार 22 जनवरी 2025 को महाकुंभ प्रयागराज जी के लिए रवाना हुआ। सभी श्रद्धालुओं का राहुल जायसवाल, कमलेश कौशल, शिवम तिवारी कंकाली धाम के बाबा सहित अन्य सदस्यों ने अपनी टीम के साथ बस स्टैंड पर फूल माला और पीले गमछे पहनाकर स्वागत किया और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। पुनीत जायसवाल ने बताया कि माता-पिता और बुजुर्गो के आशीर्वाद से धर्मलाभ हेतु सभी श्रद्धालुओं को विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी प्रयागराज में महाकुंभ दर्शन हेतु ले जा रहे हैं। टिमरनी से बस द्वारा इटारसी और इटारसी से ट्रेन से प्रयागराज जी पहुंचेंगे।
जहां त्रिवेणी संगम में स्नान कर मंदिरों में भगवान भोलेनाथ और बजरंग बली के साथ अन्य देवी देवताओं के दर्शन के साथ साथ हमारे सनातन धर्म संस्कृति को जीवित रखने वाले ऋषि मुनियों सहित अन्य महान तपस्वी संत समाज से भी आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और एकता की मनोकामना मांगेंगे। सभी श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा और मां गंगा के जयकारे के साथ यात्रा प्रारम्भ की। जत्था 25 जनवरी को वापसी नगर में प्रवेश करेगा।