ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

Aadhaar Card में बदलना है मोबाइल नंबर, तो बिना डॉक्यूमेंट के ऐसे करें अपडेट, देखें आसान तरीका

How To Change Mobile Number In Aadhaar Card : मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। बिना आधार कार्ड चाहे सरकारी या पप्राइवेट कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। जैसे बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।

How To Change Mobile Number In Aadhaar Card

इसलिए आधार कार्ड में जरूरी जानकारी को अपडेट रखना जरूरी है। जैसे कि मोबाइल नंबर। अगर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होगा तो कई काम कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपके आधार में कोई पुराना नंबर है या आपने कोई नया नंबर ले लिया है तो तुरंत नया नंबर अपडेट करवा लें।

आधार कार्ड में ऑनलाइन कैसे बदलें मोबाइल नंबर?

- Install Android App -

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करें और अपनी डिटेल डालकर ‘सेंड OTP’ बटन पर क्लिक करें। अगर नंबर पुराना नहीं है तो कैप्चा और नए मोबाइल नंबर को दर्ज करके ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें। अब OTP और अन्य जानकारी डालें। मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद चेकबॉक्स क्लिक करके सबमिट करें। अब अपना मोबाइल नंबर दोबारा दर्ज करें और सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफाई करें और पुष्टि करें।

आधार कार्ड में ऑफलाइन कैसे बदलें मोबाइल नंबर?

अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आप इसे UIDAI के डाटाबेस में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा। अपने आधार में नंबर अपडेट करने के लिए फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें। इसके साथ ही फीस भरें।

आपको यह काम कराने के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करना हो तो 100 रुपये फीस देनी होगी। अगर आप बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डाटा दोनों को अपडेट कराना है तो आपको 100 रुपये फीस देनी होगी। आपकी नई जानकारी के अपडेट होने में 1 महीने का समय लग सकता है।