ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

Accident News: कार व ट्राले की जोरदार भिडंत हादसे में 9 दोस्तों की मौत, अकलेरा में 7 दोस्तो की एक साथ निकली अर्थिया

दोस्त की शादी को यादगार बनाने किया था रात भर डांस

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। अपने दोस्त की शादी को यादगार बनाने के लिए सभी दोस्त मिलकर खूब नाचे। इसके बाद रात करीब 2 केक बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान रात 3 बजे राजस्थान में अकलेरा के पास उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 9 दोस्तों की मौत हो गई व एक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद से शादी वाले परिवार मृतको के परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान से बारात राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव में आई थी। जहां राजस्थान के अकलेरा के विजय बागरी के साथ डूंगरी की आशा उम्र 19 वर्ष का विवाह तय हुआ था। रात 8 बजे अकलेरा से बारात डूंगरी पहुंची जहां बारातियों ने भोजन किया। खेत में बरात ठहराई वहां से विवाह स्थल से डीजे के साथ बरात नाचते हुए रात करीब 11 बजे विवाह मंडप पहुंचे। इसके बाद दूल्हे के दोस्त रात करीब 2 बजे दोस्त वापस घर अकलेरा जाने के लिए 10 दोस्त कार में सवार होकर डूंगरी से रवाना हो गए।

कार और ट्राले की जोरदार टक्कर

- Install Android App -

इसी दौरान अकलेरा पास जयपुर-जबलपुर हाइवे पर उनकी कार और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 9 दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया था।इस घटना के अगले दिन पूरे शहर में गम का माहौल बन गया। एक साथ 7 दोस्तो की अर्थियां उठी हर एक सुनने वाले की आंख आंसू थें।

भीषण दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़े
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्राले से टक्कर होने के बाद कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार मंे सवार 10 में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद से ही इधर डुंगरी गांव में तो उधर अकलेरा में दुख का माहौल व्याप्त था।

# MP News