मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बीकानेर। बज्जू कस्बे से करीब 30 किमी दूर आरडी 860 के पास गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल बस पलट गई। जिससे 12 बच्चे घायल हो गए। बस माणकासर की ओर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बरसलपुर ब्रांच की आरडी 20 के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। एक अभिभावक भी जख्मी हुआ है। सभी को बज्जू के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। घटना को लेकर परिजन लक्ष्मण निवासी आरडी 29 बरसलपुर ब्रांच ने बस चालक देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हादसे की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी रणजीत बिजारणियां, सीओ कोलायत अरविंद कड़वासरा, कांग्रेस नेता भागीरथ तेतरवाल, डॉ. कोजाराम धतरवाल, सुरेश तेतरवाल, श्रवण पूनियां, राजाराम पूनियां आदि मौके पर और अस्पताल पहुंचे।
ब्रेकिंग