हंडिया: अवैध शराब पर कार्यवाही: दोगली घाट पर किराने की दुकान से देशी विदेशी शराब की बिक्री हंडिया पुलिस ने केस दर्ज किया
हंडिया: बीती रात थाना क्षेत्र के दोगली घाट में रत्रि मे मुखवीर की सूचना प्रप्त हुई की। ग्राम दोगलीघाट में एक व्यक्ति अवैध शराब बैच रहा है थाना हंडिया पुलिस द्वारा टीम गठित कर सूचना मिले स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी लेकर खड़ा दिखा जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर बोरी कब्जे में लेकर चैक करने पर बोरी में 30 क्वार्टर देशी लाल मसाला, 40 क्वार्टर देशी मंदिरा प्लेन, 06 पाबर कम्पनी का कांच की बाटल एवं 24 बीयर की केन कुल शराब की मात्रा 28.5 बल्क लीटर कीमती 12000/- मिली उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भूरेलाल पिता बलराम जाट उम्र 30 साल निवासी दोगली घाट का होना बताया तथा अवैध शराब रखने के बारे मे लायसेंस पूछने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया । आरोपी की वहां पर किराने बीड़ी सिगरेट की दुकान भी है।आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी के कब्जे से जप्त कर अपराध पंजीबध्द किया गया।