विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड रहटगांव के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन!
राजा बाबू गौर: रहटगांव, नजरपुरा में निराचित गोवंश को उचित स्थान प्रदान करने की मांग आज विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड रहटगांव के कार्यकर्ताओं ने टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले को ज्ञापन सौंपकर की।
ज्ञापन में कहा की नगर में कुछ निराश्रित गोवंश रोज इधर-उधर घूम रहे है, जिन्हे प्रशासन के द्वारा कही सुरक्षित स्थान दिया जाए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कहा की बिगत दिनों 06/09/24 को 4 गो वंश की अचानक मृत्यु हो गई थी। जिसे प्रशासन ने पन्नी खाने की बजह बताई थी।
, पहले भी किसानों के द्वारा अन्य संगठनों के द्वारा प्रशासन को गो वंश के संदर्भ में ज्ञापन दिया था, मगर अभी तक कोई ठोस करवाही नहीं हुई। गो वंश इधर उधर सड़को पर घूम रही है। मांग की है की 5 दिन में अगर गो वंश की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की और से चक्का जाम और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मालूम हो की बीते दिनों चार गायों की मौत हुई थी। इसके साथ ही 3 सुअर की मौत भी हुई थी। जनचर्चा में किसी खेत में करंट छोड़े जाने की अटकलें भी चलती रही लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच नहीं की।