ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

AIIMS नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, छात्रों ने की शिकायत

देशभर के 19 एम्स व केंद्र सरकार के अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एम्स दिल्ली ने परीक्षा आयोजित की थी। इसके तहत 3055 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी।

नई दिल्ली। AIIMS में तीन जून को नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए हुए पेपर के लीक होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्रों ने मेल करके प्रशासन को शिकायत दी है। वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि किसी भी मुद्दे पर जांच करने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे। दरअसल, देश भर के 19 एम्स व केंद्र सरकार के अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एम्स दिल्ली ने परीक्षा आयोजित की थी। इसके तहत 3055 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी। इसके लिए विभिन्न शहरों में नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (एनओआरसीईटी) आयोजित की थी। यह परीक्षा ऑनलाइन हुई थी।

- Install Android App -

परीक्षा केंद्र के अंदर फोन ले जाना मना था, बावजूद इसके परीक्षा पेपर से 20 वैकल्पिक सवालों का स्क्रीनशाट बाहर वायरल हो रहा है। राजस्थान के नागौर के रहने वाले विकास दुखिया नामक छात्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की स्वीकृति नहीं होने के बावजूद पेपर का स्क्रीनशॉट बाहर आना गंभीर सवाल है।

परीक्षा में वही सवाल पूछे भी गए थे जो स्क्रीनशॉट के पेपर पर दिख रहे हैं। विकास ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम होते हैं कि छात्रों को रफ करने के लिए भी कोई कागज अंदर ले जाने नहीं दिया जाता है। ऐसी स्थिति में पेपर का स्क्रीनशॉट बाहर आना गंभीर मामला है। इसे लेकर ईमेल करके एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास व सब डीन (परीक्षा) को शिकायत की है।मामले पर एम्स प्रशासन का कहना है कि हम जांच करेंगे कि पेपर का स्क्रीनशॉट बाहर कैसे आया। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाएगा।