धार धरमपुरी :-मध्य प्रदेश के धार जिले कि तहसील धरमपुरी में समस्त सफाई कर्मचारीगण नगर पंचायत धरमपुरी के होकर सादर निवेदन किया था हैं कि हमें विछले 5 माह का वेतन मिल जाय मगर वेतन नहीं मिला है आज दिनांक तक, हम जब भी वेतन की मांग करने के लिए जाते हैं तो मात्र आश्वासन देकर हमें लौटा दिया जाता है जबकि हमारे सामने गभीर समस्याएं है जैसे कि हमारे बच्चों की फीस जमा नहीं होने से स्कूल से बाहर कर दिये गये हैं,।
कर्ज वाले हमारे घरों पर आकर महिलाओं को अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, हमारे यहां खाने का सामान नहीं है,। राशन दुकान वालों ने सामान देने से मना कर दिया है.। हम सभी कर्मचारियों के एस.बी.आई. से लोन चल रहे है वहां की किस्ते भी बकाया हो गई है। तथा हम गांव में से लोगों से उधार लेकर अभी तक घर परिवार चला रहे थे, अब हमारा गांव में रहना व बाजार से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग हमें गाली गलोच कर रहे हैं।
इस प्रकार हमें वेतन नहीं मिलने से हमारे सामने दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही है। इसलिए हम विवश होकर सम्पूर्ण पिछला वेतन मिलने तक हड़ताल पर जा रहे है। अब हमें जब तक पिछला सम्पूर्ण वेतन नहीं दिया जायेगा तब तक हम काम पर नहीं लौटेंगे। समस्त सफाई कर्मचारियों को जब तक पिछला सम्पूर्ण वेतन नहीं दिया जाता तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे।