jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

हरदा नेमावर । ट्रक ने बाइक सवार को सामने से मारी टक्कर, युवक की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

हरदा। नेमावर: देवास जिले के नेमावर के पास गुरुवार शाम को  सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जबकि उसके मौसेरे भाई की गम्भीर चोट आई है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के ग्राम कोदारोटी थाना पाडर में रहने वाला मनीष मालवीय (24) साल गुरुवार सुबह अपनी मौसी के बेटे पीयूष के साथ बाइक से बिजली का सामान खरीदने इंदौर गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान एक ट्रक के चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

- Install Android App -

इस दौरान ट्रक का पिछला पहिया मृतक मनीष के कंधे से निकल गया। वहीं दूसरे युवक के पैर पर चढ़ गया। हादसे के बाद घायलों को तत्काल खातेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जहां लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक मनीष मालवीय हरदा जिला अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग में बिजली फिटिंग करने के काम के लिए बीते तीन महीने से हरदा में था, जो तीन भाइयों में बड़ा भाई था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना जांच की जांच शुरू की है।

उधर नेमावर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि बाइक को दुलवा टप्पर के पास टक्कर मारने वाले ट्रक को नेमावर थाने में खड़ा किया गया है।