हरदा। नेमावर: देवास जिले के नेमावर के पास गुरुवार शाम को सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जबकि उसके मौसेरे भाई की गम्भीर चोट आई है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के ग्राम कोदारोटी थाना पाडर में रहने वाला मनीष मालवीय (24) साल गुरुवार सुबह अपनी मौसी के बेटे पीयूष के साथ बाइक से बिजली का सामान खरीदने इंदौर गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान एक ट्रक के चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
इस दौरान ट्रक का पिछला पहिया मृतक मनीष के कंधे से निकल गया। वहीं दूसरे युवक के पैर पर चढ़ गया। हादसे के बाद घायलों को तत्काल खातेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जहां लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक मनीष मालवीय हरदा जिला अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग में बिजली फिटिंग करने के काम के लिए बीते तीन महीने से हरदा में था, जो तीन भाइयों में बड़ा भाई था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना जांच की जांच शुरू की है।
उधर नेमावर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि बाइक को दुलवा टप्पर के पास टक्कर मारने वाले ट्रक को नेमावर थाने में खड़ा किया गया है।