jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

हरदा: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे

हरदा / मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में हरदा जिले में 2 नवम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में शाम 5 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने आदेश जारी कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार कार्यक्रम के आयोजन के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई एवं भवनों पर रौशनी की व्यवस्था के लिये संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

- Install Android App -

जारी आदेश अनुसार कार्यक्रम में रंगोली केन्द्रित गतिविधियों के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दायित्व सौंपा गया है। ऐतिहासिक स्मारकों व महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था एवं चिकित्सक स्टाफ की व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कार्यक्रम के लिये सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिये थाना प्रभारी हरदा को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम के लिये मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा कार्यक्रम स्थल पर सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिये महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर फायर सेफ्टी एवं अग्निशमन यंत्र, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को दायित्व सौंपा गया है।