हरदा :- हरदा की रामानंद कालोनी विगत दिनों 33 के.व्ही. हाईटेंशन लाइन से दो बच्चे झुलस गए थे। जिसमें से एक बच्चे को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था एवं दूसरे बच्चे का उपचार शासकीय जिला चिकित्सालय हरदा में चल रहा है। उक्त घटना की जानकारी दिल्ली प्रवास पर चल रहे हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने को मिली। जिस पर हरदा विधायक डॉ. दोगने के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि राकेश सूरमा, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, नन्हेलाल ओसले, सुष्मिता राजपूत, शाहरूख खान द्वारा पिड़ित बच्चों के परिजनों से उनके निवास पर पहँुचकर मुलाकात की गई।
एवं पिड़ित बच्चों के परिजनों को हरदा विधायक डॉ. दोगने की और से 05-05 हजार रूपये की नगद सहायता राशि प्रदान की गई। विधायक डॉ. दोगने द्वारा पिड़ित परिवार से विडियों कॉल के माध्यम से चर्चा कर पिड़ित बच्चों के हाल-चाल जाने व शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया एवं 10-10 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि विधायक स्वेच्छानुदान निधि से प्रदान करने की घोषणा की गई और विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी दूरभाष पर चर्चा कर अतिशीघ्र उक्त हाईटेंशन लाईन को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।