12 बजकर:12 मिनिट पर 12 लोगो ने युनियन कार्बाइड आए 12 कंटेनर मे जहरीले अवशिष्ट का विरोध मे शव सत्याग्रह किया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24। भोपाल से आए यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन करने के लिए जब प्रीतम पुर लाया गया था तब भी बहुत विरोध हुआ था।
12 लोगो ने किया शव सत्याग्रह
आज 12 फरवरी बुधवार को दोपहर 12 बजकर 12 मिनिट पर 12 लोगो ने अनोखे अंदाज में कचरे से भरे 12 कंटेनर को पीथमपुर में लाने और उसे जलाने की तैयारी के विरोध में शव सत्याग्रह किया।
लोगो का विरोध जारी है
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध लगातार जारी है। कई महीनों लोग अलग-अलग तरह से प्रशासन व सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को नगरवासियों ने अनोखे रूप में विरोध जताया।