हरदा / कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने बताया कि 28 मार्च शुक्रवार को लेखाबंदी, 29 मार्च को अमावस्या, 30 मार्च को रविवार तथा 31 मार्च सोमवार को पूर्ण लेखाबंदी एवं ईद-उल-फितर का शासकीय अवकाश तथा 1 अप्रैल को बैंक का क्लोजिंग होने के कारण मण्डी प्रांगण में घोष विक्रय कार्य बंद रहेगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 28 मार्च से 1 अप्रैल तक मण्डी प्रांगण में अपनी उपज विक्रय के लिये नहीं लावें।
ब्रेकिंग