मकड़ई एक्सप्रेस 24 भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ में माझी नगर के एक परिवार में एक युवती की जहर खाने से मौत हो गई।उसके भाई ने जब उसे उल्टियां करते देखा तो चिरायु अस्पताल ले गया जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने एवं युवती के मरणासन्न बयान दर्ज नहीं हो पाने के कारण खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक इलाके के माझी नगर में रहने वाली 18 वर्षीय नंदिनी ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके पिता का निधन हो चुका है। वह अपने भाई-भाभी और मां के साथ रहती थी और घरेलू कामकाज करती थी। सोमवार शाम नंदिनी ने अचानक उल्टियां करना शुरू कर दी।
, तो भाई उसे नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा। हालत बिगड़ने पर उसे चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद नंदिनी की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।