Bhopal big News: lokayukt police लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
भोपाल : लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने एक एएसआई संतोष कुमार दांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा दबोचा है। एएसआई के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है। टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय शुक्ला द्वारा किया गया। टीम में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध शामिल है।
क्या था पूरा मामला…
मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को 8 फरवरी को हेमंत कुमार ने आवेदन दिया था। इसमें शिकायत की थी कि एएसआई संतोष दांगी उसके खिलाफ झूठी शिकायत की जांच करने को लेकर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
हेमंत ने शिकायत आवेदन में बताया की वो बैकिंग कियोस्क संचालित करता था। जिसे उसने जून 2023 में बंद कर दिया। अभी किसी जगदीश शर्मा नाम के व्यक्ति ने उसकी छोला थाने में शिकायत की। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसे 29 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए थे, लेकिन वह रुपए बैंक में जमा नहीं किए गए। हेमंत ने अपने आवेदन में बताया कि जगदीश शर्मा की तरफ से शिकायत में प्रमाण के तौर पर लगाई गई रशीद भी सील और हस्ताक्षर फर्जी है। इस मामले की जांच एएसआई संतोष दांगी कर रहे हैं।
हेमंत कुमार ने आवेदन में बताया कि संतोष कुमार दांगी जांच को दबाने के लिए उससे 50 हजार रुपए की मांग कर रहे है।
शिकायत सत्यापित होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई की।