Bhopal News::बस स्टेंड और रेल्वे स्टेशन एरिया मे यात्री से बदमाशी, युवक के शोर मचाने पर लोगो ने बदमाशो को पुलिस को सौंपा
हनुमानगंज इलाके में लगातार लूट की वारदात हो रही है। माह में लूट की तीन वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की कुभंकर्णी नींद नहीं टूट रही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। शहर में चोर बदमाशो के हौसले बुलंद है प्रदेश की राजधानी भोपाल में बस स्टेंड और रेल्वे स्टेशन एरिया मे बाहर से आने वाले लोग चोरी बदमाशी का शिकार हो रहे हैै। राजधानी के हनुमानगंज इलाके में लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। बाहर से आने वाले लोगों को रात के समय स्टेशन के बाहर आते ही लूट लिया जा रहा है।
एक बार फिर दो बदमाशों ने एक युवक को अपना निशाना बनाया। मूलत: दिल्ली निवासी यह युवक इंदौर से आया था। हालांकि युवक के शोर मचाने पर लुटेरे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए और आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक उत्तम नगर दिल्ली निवासी 43 वर्षीय गोदेश्वर जायसवाल टेलीफोन इंटरकाम का काम करता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 12 जून को रात में इंदौर से भोपाल बस से आए थे। रात में तीन बजे के करीब नादरा बस स्टैंड पर उतरकर पैदल भोपाल स्टेशन समानांतर रोड से जा रहे थे। तभी रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और खर्च के लिए रुपए मांगे। गोदेश्वर ने रुपये देने से मना किया तो बदमाशों ने उससे झूमाझटकी और मारपीट कर दो हजार रुपये और आधार कार्ड छीना और भागने लगे। गोदेश्वर ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे दो युवकों ने उन दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों ने अपना नाम पीयूष और आकाश बताया। दोनों बदमाशों को पकड़कर हनुमानगंज लाया गया है। जहां पर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।