शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली | इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ शिवराज कैबिनेट में अब कुल 34 सदस्य हो गए हैं।
मकड़ाई एक्सप्रेस24 भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। विधायक गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी को शिवराज कैबिनेट में शामिल किया गया है। राजभवन में सुबह पौने नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। सबसे पहले गौरीशंकर बिसेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल ने विधायक राजेंद्र शुक्ल राहुल लोधी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।इनमें लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है। बाकी दोनों विधायक कैबिनेट मंत्री होंगे। विंध्य, महाकोशल और बुदेलखंड अंचल से एक-एक मंत्री बनाकर भाजपा ने जातिगत और भौगोलिक समीकरण साधने का प्रयास किया है।नियमानुसार अभी चार मंत्री बनाए जा सकते थे। चौथे स्थान को लेकर पार्टी नेताओं का सोच किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाने का था, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी।
गौरीशंकर जहां बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वहीं राजेंद्र शुक्ला, रीवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा राहुल लोधी, खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं.
एमपी में कौन-कौन है कैबिनेट और राज्य मंत्री- एमपी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में फिलहाल बतौर कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, कुंवर विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे,भूपेंद्र सिंह, मीना सिंह मांडवे, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह, प्रेम सिंह पटेल, ओम प्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद सिंह भदौरिया, मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग और राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव शामिल हैं|