Bhopal News : “मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना” गरीबो को मकान के लिए प्लाट भी देगी सरकार पढ़िए पूरी खबर
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके पास खुद का आवास नहीं है, ऐसे परिवारों को मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत उक्त परिवारों को सरकार भूखंड उपलब्ध करवाती है।
मध्य प्रदेश में ऐसे परिवार जिनके पास खुद का घर नहीं और न ही घर बनाने के लिए जमीन है। ऐसे परिवारों का सपना प्रदेश की शिवराज सरकार पूरा कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत उक्त परिवारों को घर बनाने के लिए सरकार जमीन देती है।बता दे कि इस योजना के तहत उन सभी परिवारों को प्लाट उपलब्ध कराया जाता है, जिनके पास अपना घर नहीं है। खास बात यह है कि प्लाट मिलने के बाद परिवार बैंक ऋण अथवा अन्य शासकीय योजना का लाभ लेकर इस प्लाट पर घर बनवा सकते हैं। हालांकि इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों काे दिया जाएगा।