Bhopal News :सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष 2 की मौत 10 हुए घायल, भारी पुलिस बल तैनात
आचार संहिता के दौरान शांति भंग दो पक्षो के संघर्ष में चले लाठी,फरसा और तलवार
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश की राजधानी के नजीराबाद थाना क्षेत्र के शुक्ला गांव में एक सरकारी जमीन पर अपना अपना कब्जा जताने के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद मे गांव के पूर्व और वर्तमान सरपंच परिवारों के बीच यह रंजिश तनातनी सरपंच चुनाव के समय से देखी जा रही थी
दोनों पक्षों में फरसा, लाठी और तलवार चलाई गई
शनिवार सुबह एक सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में फरसा, लाठी और तलवार चलाई गई जिसमें पूर्व सरपंच के परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों पक्ष के करीब 10 लोग घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष के पीछे 50 एकड़ सरकारी जमीन है जहां पर अनाज भंडारण के लिए साइलो स्थापित था जिसका टेंडर समाप्त होने के बाद वह अभी खाली हुई थी।
खूनी संघर्ष में 2 की मौत
घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे पूर्व सरपंच गनपत गुर्जर के परिवार से जसमल गुर्जर और रंगलाल ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। दूसरी ओ वर्तमान सरपंच भूरी बाई का पति रूपसिंह परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा और कब्जा करने का विरोध किया। मुंह जबानी विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस को सूचना मिलते ही भार दलबल के साथ पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टर ने जसमल और रंगलाल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
घायलों में पूर्व सरपंच के पुत्र हरिनारायण गुर्जर, राजू गुर्जर, दीप सिंह गुर्जर, कंचन गुर्जर और बलराम गुर्जर शामिल हैं। दूसरे पक्ष के मांगीलाल, रूपसिंह, संजू आदि घायल हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर में दोनों मृतकों का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।