Harda। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 सितंबर को सिराली तहसील के ग्राम खुदिया आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे खंडवा जिले के खालवा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2:50 बजे सिराली आएंगे। सिराली से कार द्वारा प्रस्थान कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3.05 बजे खुदिया पहुंचेंगे। जहा विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय श्री राजा अजय शाह के देवलोक गमन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि देगे। उसके बाद सिराली में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह 3.25 बजे सिराली से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन के लिए रवाना होंगे।