ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

Big Breaking: जिम और कैफे में चल रहा था देह व्यापार, चार महिलाओं सहित 15 पर केस दर्ज, पुलिस ने अश्लील सामग्री भी जब्त की !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24: शहर में अपराध की कमी नही हो रही पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। होटलो के बाद रिहायशी क्षेत्रो में लोग किराए के कमरे लेकर अनैतिक कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मुरैना शहर में पुलिस कार्यवाही के दौरान देखने को मिला। जहां पर रहवासी क्षेत्र में किराये के मकान में देह व्यापार चल रहा था | दूसरे मामले में जिम में भी यही हालात थे | पुलिस ने दोनो स्थान से महिला पुरुषो को संदिग्ध हालात में गिरफतार किया इनके साथ अश्लील सामग्री भी जब्त की गई।

पुलिस ने यहां 2 सेक्स रैकेट को भंडाफोड़ किया है। शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने मुरैना शहर के कुछ व्यस्त इलाकों में दो स्थानों पर छापा मारा। एक जगह जिम के नाम से अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं, जबकि दूसरी जगह कैफे के नाम से अनैतिक काम की गतिविधियां दिखाई गईं। इस क्रियावली से जुड़े मामलों में, पुलिस ने तीन महिलाओं और आठ युवकों को संदिग्ध हालतों में पकड़ा है। इस मामले में कुल 15 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें एक रिटायर पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसने देह व्यापार के लिए अपना मकान किराए पर दिया था। कोतवाली थाने में एक पूर्व पार्षद ने शिकायत की कि उसके मकान के पास स्थित हारर शो कैफे में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कैफे में एक युवक को ग्राहक बनाया और कैफे संचालन कर रहे अनिल सिकरवार ने 500 रुपये लेकर अनैतिक काम के लिए कमरा किराए पर दे दिया।

पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाकों में छापा मारकर, एक कमरे में 17 साल के नाबालिग के साथ एक युवती और दूसरे कमरे में तीन युवकों को संदिग्ध हालतों में पकड़ा। इस मामले में रिटायर पुलिसकर्मी सियाराम शर्मा के साथ शुभम तोमर, अनिल परिहार, अनिल सिकरवार, संतोष जादौन, राहुल जादौन, और औरतों को भी शामिल किया गया है। इस क्रियावली में कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।

 

- Install Android App -