Big News Mp: ग्वालियर में इंटरनेट मीडिया पर फायरिंग और अवैध हथियारों के साथ फोटो-वीडियो डालकर सुर्खियों में आई दूधिया गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया है | क्राइम ब्रांच और पुरानी छानी थाने की टीम ने मिलकर 19 वर्षीय युवक को पकड़ा है। इसके पास से 9 अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें एक रिवाल्वर, 7 देशी कट्टे और 1 अधिया शामिल है। इसके अलावा 8 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। महज 19 साल की उम्र में इस आरोपित पर पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।ट्रिपल जीरों गैंग से चल रही थी दुश्मनी | पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बोला- उसकी गैंग की दुश्मनी ट्रिपल जीरो गैंग से चल रही है। उनके एक साथी का सिर फोड़ दिया था, इसका बदला लेने के लिए ही वह अवैध हथियार खरीदकर लाया और अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रिपल जीरो गैंग से बदला लेना चाहता था। अगर यह हथियार दूधिया गैंग के सदस्यों तक पहुंच जाते तो शहर में गैंगवार भड़क सकती थी। एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि उपनगर ग्वालियर और आसपास के इलाकों में दो गैंग सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी सियाज केएम, सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार, पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और टीम को पड़ताल में लगाया गया। टीम उसके हर मूवमेंट पर निगाह रखे हुए थी। जैसे ही वह पुरानी छावनी इलाके में निरावली के पास पहुंचा तो उसकी घेराबंदी कर ली। उसे यहां से पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 9 अवैध हथियार और कारतूस मिले। इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शिवांग भार्गव बताया। वह 19 साल का है और ग्वालियर के भितरवार इलाके का रहने वाला है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की तरह बनना चाहते हैं।
सांभर – नवदुनिया