मकड़ाई समाचार हरदा/सिराली। सोमवार सुबह 09.30 बजे के लगभग ग्राम रामपुरा में एक महिला बस स्टैंड के पास खड़ी होकर चारुवा शादी में जाने वाली थी। वह बस का इंतजार कर रही थी। तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुरा गॉव की उषा बाई पति बच्चु लाल ठाकरे उम्र 50 वर्ष रामपुरा से शादी में चारुवा जाने के लिये बस स्टैंड पर खड़ी थी। जिसे सिराली की और से आ रही मोटरसाइकिल नंबर MP47/B 9319 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। महिला के सिर-हाथ पेर मे चोट लगने से सिराली अस्पताल लाया गया। उसके बाद हरदा जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहाँ से गंभीर स्थिति होने पर इंदौर रेफर किया गया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
महिला के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग 0/22 धारा 174 crpc का कायम किया, डायरी थाना सिराली भेजी।