ब्रेकिंग न्यूज़ नेमावर : बैतूल नेशनल हाईवे पर बुधवार देर शाम नेमावर के पास अज्ञात ऑल्टो कार में अचानक आग लगी। आग की लपेटे इतनी तेज उठी की ,कार पूरी तरह से जलकर कबाड़ बन गई। आग किन कारणों से लगी अधिकृत रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की कार कहां से कहां जा रही थी और कार में कितने लोग सवार थे। घटना की जानकारी के बाद नेमावर पुलिस मौके पर पहुंची है ।और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी सौगात ! मप्र.में एमएसपी पर होगी सोयाबीन की खरीदी
आज की ये खबर भी देखे।