ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

Big Breking News महाराष्ट्र: भंडारा की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में विस्फोट 8  की मौत, कल लोग मलबे में दबे।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भंडारा महाराष्ट्र के भंडारा जिले की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आज एक बड़ा ब्लास्ट हो गया।विस्फोट इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई और स्थिति बन गई। इस हादसे में 8 कर्मचारियों की मौत हो गई। दर्जनों लोग घायल होने की सूचना है। फैक्ट्री मे ब्लास्ट की वजह से छत गिरी जिसमे भी 10-12 लोगो के दबे होने की बात कही जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फैक्ट्री के आर के ब्रांच सेक्शन में हुआ, जहां हथियारों और अन्य सैन्य उपकरण बनाए जाते हैं। विस्फोट के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री परिसर में भारी नुकसान हुआ है।फैक्टरी के सामान इधर-उधर भारी सामान के टुकड़े बिखरे पड़े मिले हैं

फैक्ट्री मे अचानक हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में लोग घबरा गए हड़कंप मच गया। उन्हे समझ ही नही आ रहा क्या करे किधर जाए बदहवास से लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

 

घायलों को पहुचाया हॉस्पिटल

प्रशासन का राहत दल घटना स्थल पर पहुच गया है साथ ही एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

- Install Android App -

विस्फोट के कारण अज्ञात

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट के कारण काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है। हालात काबू में लाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

जिला कलेक्टर मौके पहुचे

धमाके के बाद गिरी कारखाने की छत भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि आयुध कारखाने जवाहर नगर भंडारा में विस्फोट हुआ है। जानकारी मिलने के तुरंद बाद ही मौके पर दमकल और एंबुलेंस पहुंच गई थी। बचाव अभियान को तेज कर दिया है।धमाके के बाद कारखाने की छत गिर गई थी, जिसको जेसीबी की मदद से हटा रहे हैं। मलबे में कुल 12 लोगों के दबे होने की सूचना है। 2 लोगों को बाहर निकालकर बचा लिया है।

सीएम ने मृतक कर्मचारी को दी श्रद्धांजलि

भंडारा स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अधिकारियों को इलाज ओर बचाव के निर्देश दिए ।  बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्यों में शामिल है। चिकित्सा सहायता के लिए टीमों को भी तैयार रखा है।